Shahjahanpur : छह दिन बाद दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, साथियों की तलाश जारी

Shahjahanpur : यूपी के शाहजहांपुर में खुटार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती 25 अक्टूबर की रात ग्यारह बजे खेत में शौच करने गई थी। गांव धनसिंहपुर निवासी अवधेश, कुनेंद्र पाल आये और उसे नशीला पदार्थ सूंघा दिया।

आरोपी अवधेश ने शादी करने की बात कही थी। मना किया तो जान से मार देने की धमकी दी थी। आरोपी अवधेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके अगले दिन सुबह आरोपी अवधेश ने अपने साथी अरविंद, केके, रामसरन, संजय, मायाराम, कपिल आदि को बुला लिया था। आरोपियों ने गाली-गलौज कर पीट दिया और सभी ने अवधेश से शादी करने का दबाब बनाया था। शादी से इनकार करने पर काटकर फेंक देने की भी धमकी दी थी। युवती के शोर मचाने पर आरोपी चले गए थे। 27 अक्टूबर को पुलिस ने सभी पर रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।

थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे आरोपी अवधेश खुटार-मैलानी रोड पर बाबा चौराहा के पास जाने की फिराक में खड़ा था। तभी मुखबिर ने सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों को भेजा और आरोपी को पकड़कर थाने ले आये। कानूनी कार्यवाई के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उधर, सात आरोपियों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें