लखनऊ : गुडंबा में मारुति सुजुकी के शोरूम में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियां बुझाने में जुटीं, 6 कारें जलीं

लखनऊ। लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर में मारुति सुजुकी के शोरूम में अचानक भीषण आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। आग लगने के बाद कई किलोमीटर दूर से आग का धुआं दिखाई दे रहा है।

आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन की टीम आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को लेकर आग बुझाने पहुंची है। अफरा-तफरी के माहौल के बीच बताया जा रहा है कि कार शोरूम के अगल-बगल की बिल्डिंग में भी आग पहुंचने की संभावना है। फिलहाल, अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि आज पर काबू पाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, आसपास के लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से हटाया जा रहा है।

यह भी पढ़े : गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के बजाय आरोपी को बचाने लगे दारोगा! लखनऊ में दो लाख की घूस लेते हुए चौकी प्रभारी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें