Basti : पुलिस के हत्थे चढ़ा कई जिलों में वांछित गैंगस्टर विक्रम गौतम

Sonha, Basti : सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थाना के भुईगावां गांव के गैंगस्टर विक्रम को सोनहा पुलिस ने बुधवार को नरखोरिया नहर के पास से समय 11,45 बजे गिरफ्तार किया । अभियुक्त उपरोक्त का बाद कराने डाक्टरी परीक्षण आवश्यक विधिक कार्रवाई कर न्यायालय रवाना किया। विक्रम गौतम पर बस्ती जिले के हरैया ,सोनहा, कोतवाली के साथ बिजनौर के रेहाड, हरदोई के पचदेवरा , रायबरेली के गदागंज व कुशीनगर के कोतवाली पडरौना और कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली में कुल ग्यारह संगीन अपराधिक मुकदमा दर्ज है। यह गैंग्स्टर कई महीनों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था । यह बस्ती व सिद्धार्थनगर जिले में कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है।

प्रभारी निरीक्षक सोनहा चन्दन कुमार ने बताया कि एसपी अभिनन्दन के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत विक्रम गौतम पकड़ में आया है। प्रभारी निरीक्षक सोनहा चन्दन कुमार ने बताया कि चोरी के माल सात अदद मोटरसाइकिल बरामद होने की पुष्टि हुई है। समाज में बहुत अधिक भय व आतंक व्याप्त है। 15अगस्त 2025 में गैंगस्टर व तमाम अपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वह लम्बे समय से फरार चल रहा था। यह अन्तरजनपदीय गिरोह का सक्रिय सदस्य था और इसकी गिरफ्तारी से बस्ती जिले के अलावा कई जिलों में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा। कोर्ट के आदेश पर आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें