
Bhanpur, Basti : गुरुवार की सुबह पांच बजे से शुरू हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.तहसील क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में लगातार हो रही बरसात से खेतों में कटाई के बाद रखे गए धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।
खेतों में पूरी तरह पक चुकी और कटकर रखी गई फसल भीग जाने से उसके सड़ने और अंकुर निकल आने का खतरा मंडरा रहा है। किसानों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ रहने के कारण उन्होंने फसल की कटाई कर ली थी, लेकिन अचानक हुई बे-मौसम बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।
वहीं किसान गिरजेश मौया,राज बहादुर सिंह, परशुराम यादव, अनिल कुमार, प्रेम चौधरी,प्रभात सिंह, अशोक,राम गणेश ,राम तेज आदि का कहना है कि बेमौसम बारिश से सारी मेहनत बेकार हो गयी l










