टीम इंडिया को बड़ा झटका! भारतीय टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, साउथ अफ्रीका सीरीज से होंगे OUT

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के फैंस के लिए बुरी खबर आई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हुए अय्यर अब करीब दो महीने तक मैदान से दूर रहेंगे। बीसीसीआई ने उनकी हेल्थ को लेकर आधिकारिक अपडेट जारी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अय्यर को पूरी तरह फिट होकर वापसी करने में कम से कम आठ हफ्ते का समय लग सकता है। इसका मतलब है कि वह न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज, बल्कि जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं।

कैच लेते वक्त लगी चोट

25 अक्टूबर को सिडनी में हुए तीसरे वनडे के दौरान श्रेयस अय्यर फील्डिंग कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के लिए डाइव लगाई, लेकिन इस कोशिश में उनके पेट में गंभीर चोट लग गई। शुरुआत में चोट मामूली लगी, लेकिन धीरे-धीरे उनकी तबीयत बिगड़ती गई। तुरंत उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच में पता चला कि उनकी तिल्ली (Spleen) में चोट आई है और आंतरिक रक्तस्राव (Internal Bleeding) हुआ है।

हुई सर्जरी, हालत अब स्थिर

रिपोर्ट्स के अनुसार, अय्यर का इलाज इंटरवेंशनल ट्रांस-कैथेटर एम्बोलाइजेशन (TCE) नामक मेडिकल प्रक्रिया से किया गया। इस प्रक्रिया में एक पतली ट्यूब के ज़रिए शरीर की धमनी में जाकर रक्तस्राव को रोका जाता है। डॉक्टरों की तेज़ कार्रवाई और सटीक इलाज की वजह से अब अय्यर की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

बीसीसीआई ने दी हेल्थ अपडेट

बीसीसीआई ने 28 अक्टूबर को बयान जारी करते हुए कहा —

“श्रेयस अय्यर को तीसरे वनडे के दौरान पेट में गंभीर चोट लगी थी। उनकी चोट की तुरंत पहचान की गई और रक्तस्राव रोकने का इलाज सफलतापूर्वक किया गया है। उनकी स्थिति अब स्थिर है और वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं।”

बोर्ड ने यह भी बताया कि भारतीय मेडिकल टीम सिडनी और भारत के विशेषज्ञ डॉक्टरों के निरंतर संपर्क में है और अय्यर की रिकवरी पर लगातार नजर रखी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें