
Hathras : आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार तथा जिलाधिकारी जनपद हाथरस के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जनपद हाथरस में आबकारी टीम तथा पुलिस स्टॉफ द्वारा संयुक्त रूप से थाना हाथरस गेट अंतर्गत अलीगढ़ रोड़,मंडी समिति, सदर तहसील ,गढ़ी तमन्ना आदि आदि संदिग्ध क्षेत्रों में दबिश एवं छापेमारी की गई।
इसके उक्त क्षेत्र में स्थित विभिन्न होटल ढाबों की सघन तलाशी ली गई और होटल/ढाबों संचालकों को अपने परिसर में शराब ना पीने देने की सख्त चेतावनी दी गई। कार्यवाही के दौरान क्षितिज कुमार आबकारी निरीक्षक हाथरस सदर, महेंद्र सिंह पुलिस उपनिरीक्षक मंडी समिति मय आबकारी एवं पुलिस स्टॉफ उपस्थित रहे।










