दिल्ली पुलिस का ‘सशक्ति सेल्फ-डिफेंस प्रोग्राम’ सम्पन्न, छात्राओं ने सीखी आत्मरक्षा की कला

नई दिल्ली। पश्चिमी जिला पुलिस की ओर से महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के तहत आयोजित ‘सशक्ति सेल्फ-डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम’ का समापन के.आर. मंगलम स्कूल, विकासपुरी में किया गया। इस दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब 600 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का आयोजन कम्युनिटी पुलिसिंग सेल, वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की ओर से किया गया था, जिसमें दिल्ली पुलिस के प्रशिक्षकों ने छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न तकनीकी गुर, स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया और मानसिक मजबूती के उपाय सिखाए। प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं को न केवल आत्मरक्षा के प्रति सक्षम बनाना था, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और साहस की भावना भी विकसित करना था।

समापन समारोह में एसीपी तिलक नगर डॉ. गरिमा तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने सभी 600 प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए और उनके उत्साह की सराहना की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “अनुशासन, संयम और सतर्कता ही हर परिस्थिति में सुरक्षा की कुंजी हैं।”

इस अवसर पर एसएचओ तिलक नगर, स्कूल की प्रिंसिपल और कम्युनिटी पुलिसिंग सेल के अधिकारी भी मौजूद रहे। समारोह के अंत में छात्राओं को मिठाई वितरित की गई, जिससे पुलिस और छात्राओं के बीच एक भावनात्मक जुड़ाव भी मजबूत हुआ।

डीसीपी पश्चिम जिला, श्री दाराडे शरद भास्कर (IPS) ने कहा कि — “दिल्ली पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी, ताकि युवा पीढ़ी आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बन सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें