बिहार में अमित शाह गरजे, बोले- ’14 नवंबर को महागठबंधन का हो जाएगा सफाया’

Bihar Election 2025 : बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी बिहार के मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं। दरभंगा में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी की संयुक्त जनसभा होगी, जिसमें वे मतदाताओं को संबोधित करेंगे। सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में जुटी हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। बिहार इस समय पूरी तरह से चुनावी रंग में रंग गया है। सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने पक्ष में वोटरों को लुभाने के लिए रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं।

छठ के बाद बिहार विधानसभा की चुनावी धार को सभी दलों ने तेज कर दिया है। पीएम मोदी मोतीपुर चीनी मिल के मैदान से मुजफ्फरपुर की 11 और पूर्वी चंपारण की दो सीट केसरिया और पिपरा के अलावा वैशाली की वैशाली विधानसभा सीट को भी साध रहे हैं। उनका संबोधन शुरू हो गया है। 

वहीं, लखीसराय में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जनता को संबोधित कर रहे हैं।

वहीं, राहुल गांधी भी आज नालंदा और शेखपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। आज नित्यानंद राय की भी सीतमढ़ी में जनसभा होनी है। मधुबनी में तेज प्रताप यादव भी लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। दरभंगा में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी की जनसभा है। वहीं, प्रशांत किशोर दरभंगा में आज रोड शो करेंगे।

आपका एक-एक वोट जंगलराज को रोकने के लिए है- अमित शाह

Bihar Election Live Update:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 6 नवंबर को मतदान है, आप सभी को कमल और तीर के निशान पर बटन दबाना है लेकिन आप ऐसा सोच कर बटन मत दबाना कि आपके वोट से कोई विधायक या मंत्री बनेगा बल्कि आप ये सोच कर वोट दीजिएगा कि आपका एक-एक वोट नीतीश जी और मोदी जी के नेतृत्व में बिहार को विकसित बनाने के लिए है। आपका एक एक वोट जंगलराज को रोकने के लिए है।

14 नवंबर को महागठबंधन का सफाया हो जाएगा- अमित शाह

Bihar Election Live Update:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कल राहुल बाबा आए और उन्होंने पीएम मोदी को अपमानित करने के लिए कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया। लेकिन पीएम मोदी का अपमान करके उन्होंने छठी मैया का भी अपमान किया। उन्होंने कहा कि जो लोग छठ पूजा मनाते हैं वे नाटक करते हैं। राहुल बाबा, आप छठी मैया के महत्व और आस्था को नहीं समझेंगे। न ही आपकी मां समझेगी। आप पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। आपके कार्यकर्ताओं ने मोदी जी की मां का अपमान किया। जब 14 नवंबर को बक्से खुलेंगे, तो (महागठबंधन) का सफाया हो जाएगा।”

यह भी पढ़े : गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के बजाय आरोपी को बचाने लगे दारोगा! लखनऊ में दो लाख की घूस लेते हुए चौकी प्रभार गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें