
Naimisharanya, Sitapur : नैमिषारण्य तीर्थ आध्यात्मिक पर्यटन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है , तीर्थ में शासन की मंशा के अनुरूप पर्यटक सुविधाओं में विस्तार सहित विकास कार्यों का गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन व पर्यटकों की दृष्टि में तीर्थ की बेहतरीन छवि प्रस्तुत करना हमारी प्राथमिकता है। उपरोक्त्त बातें आज नैमिषारण्य तीर्थ पहुँचें नवागत डीएम सीतापुर डॉ राजा गणपति आर ने कहीं।
डीएम सबसे पहले आज ललिता देवी मंदिर पहुँचें , यहां उन्होंने पुजारी लाल बिहारी से शक्तिपीठ का महत्व समझा और पूजा अर्चना कर शीश नवाया। इसके बाद वे चक्रतीर्थं पहुँचें। यहां पुजारी राजनारायण पाण्डेय ने नवागत जिलाधिकारी का स्वागत अभिनंदन किया। तीर्थ का महत्व जानने के बाद डीएम ने तीर्थ के जल पूजा अर्चना की।

दर्शन पूजन के बाद नवागत डीएम ने तीर्थ में चल रही कार्य योजनाओं का औचक स्थलीय निरीक्षण किया , इस कड़ी में डीएम ने चक्र कुंड प्लाजा , हेलीपोर्ट , सीतापुर हरदोई मार्ग पर बन रही ट्रैक्टर ट्राली पार्किंग , बाईपास , कल्ली मार्ग पर लखनऊ पर निर्माणाधीन पार्किंग व ट्रैक्टर ट्राली पार्किंग का निरीक्षण कर एसडीम शैलेंद्र मिश्रा को जरूरी दिशा निर्देश दिए। यहां उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश शासन की जो भी परियोजनाएं है उनमें किसी प्रकार की हिलाहवाली नहीं होनी चाहिए और परियोजनाएं निश्चित समय पर गुणवत्ता के साथ पूरी होनी चाहिए।










