Fatehpur : पीड़ित, दुःखी, अपमानित (PDA) पर राजनीति तेज, कैबिनेट मंत्री ने साधा निशाना

भास्कर ब्यूरो

  • अखिलेश यादव के बयान पर कैबिनेट मंत्री ने किया पलटवार

Fatehpur : जिले में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का डाक बंगले में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया वहीं अखिलेश यादव के बयान भाजपा सरकार में पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक अब पीड़ित, दुखी व अपमानित हो गया है।

इस नई परिभाषा पर बयान पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने पलटवार करते हुए कहा कि देखिए भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार पूरे सवा सौ करोड़ लोगों के लिए बिना भेदभाव के नीतियां, कार्यक्रम गरीब कल्याण की योजनाएं बनाकर के जन-जन तक पहुँचाने का काम करती है। लगातार जिस तरह से जो भी स्टेट के चुनाव हो रहे हैं, उनमें भारतीय जनता पार्टी की परीक्षा हो रही है और परीक्षा में भारतीय जनता पार्टी चाहे हरियाणा हो, चाहे महाराष्ट्र हो, सब जगह भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है।

अभी बिहार में भी चुनाव हो रहा है आने वाले समय में बिहार में भी चुनाव होगा। वह सरकार भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की बनने जा रही है नीतीश जी के नेतृत्व में।​ तो लगातार पूरे देश के आमजन के लिए सरकार के काम हो रहे हैं, बिना भेदभाव के काम हो रहा है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। जब भी मौका मिलता है तो पूरे प्रदेश की जनता जानती है कि परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी के अलावा कोई उनका काम नहीं रहता। और जब-जब अवसर मिला है तब-तब इसी तरह का उनका प्रयोग रहा है और काम भी हुआ है। तो जनता जानती है कि उत्तर प्रदेश किसके हाथों में सुरक्षित है।

आज योगी जी के नेतृत्व में लगातार देश में विकास हो रहा है, आमजन तक आम जनमानस की समस्याओं का निराकरण हो रहा है। पूरे प्रदेश के लोगों को भरोसा है और उत्तर प्रदेश आज विकसित प्रदेश की श्रेणी पर खड़ा है। लगातार जिस तरह से आज औद्योगिक क्षेत्र में, पर्यटन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है आने वाले 27 के चुनाव में भी पूरी मजबूती के साथ यहाँ डबल इंजन की सरकार ही बनेगी, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में और भारतीय जनता पार्टी के हाथों में ही प्रदेश और देश सुरक्षित है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें