Fatehpur : दीवार में सेंध काट कर चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात और नकदी

भास्कर ब्यूरो

  • पुलिस के रवैये से व्यापारी नाराज़

Kishanpur, Fatehpur : किशनपुर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बुलंद हैं। बीती रात बरैची गांव में अज्ञात चोरों ने किसान भान सिंह पुत्र राम सिंह के घर की पिछली दीवार में सेंध काटकर अंदर प्रवेश किया और आलमारी का लाकर तोड़ करीब दस लाख कीमत के जेवरात, नकदी और घरेलू सामान पार कर दिया। घटना के वक्त गृहस्वामी परिजन सहित घर के दूसरे हिस्से में सोया हुआ था। सुबह उठने पर टूटे ताले और बिखरे सामान को देखकर परिजन सन्न रह गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की, मगर देर रात तक कोई सुराग नहीं मिल सका। भुक्तभोगी ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर मामले के खुलासे और माल बरामदगी की मांग की है। क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं से व्यापारियों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। बीते दो महीनों में थाना क्षेत्र में दर्जनों चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस एक भी केस का सही खुलासा करने में नाकाम रही है वहीं बालाजी ज्वेलर्स में दो बार चोरी के बाद तीसरी बार चोरी के प्रयास ने पुलिसिया खुलासों की भी पोल खोल दी है।

इस बाबत थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की है। लगातार हो रही चोरियों से लोगों में दहशत है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें