एनएच-352 पर भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रैक्टर की टक्कर में युवक की मौत

जुलाना (जींद) : एनएच-352 पर बुधवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा जुलाना से जींद मार्ग पर सुंदर ब्रांच नहर के पास हुआ, जब कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान जींद निवासी गगनदीप के रूप में हुई है, जो खरखोदा में फास्ट फूड कैफे चलाता था। वह बुधवार शाम अपनी कार से जींद लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया। सूचना मिलने पर गतौली चौकी प्रभारी संदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें