Pushkar Viral Girl: ‘नागिन आंखों वाली’ सुमन कालबेलिया हुई वायरल…रातों रात बटोरीं सुर्खियां ; बोल रहे नई मोनालिसा

अजमेर। प्रयागराज कुंभ मेले की ‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा के बाद अब राजस्थान के पुष्कर मेले से एक नया चेहरा सोशल मीडिया पर छा गया है — सुमन कालबेलिया। अपनी “नागिन जैसी आंखों” और मनमोहक अदाओं से सुमन ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

पुष्कर मेले के दौरान शूट हुए एक वीडियो में सुमन पारंपरिक राजस्थानी परिधान में नजर आ रही हैं। वीडियो में वे 500 रुपये की माला बेचते हुए अपनी चुलबुली अदाओं और मीठी बोली से लोगों का दिल जीत रही हैं। उनकी लहराती चूनरी और रहस्यमयी आंखें दर्शकों को मोहित कर रही हैं।

जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोग उन्हें ‘पुष्कर की मोनालिसा’ कहने लगे। कई यूजर्स ने सुमन की तुलना कुंभ की मोनालिसा से करते हुए लिखा— “पहले कुंभ की मोनालिसा ने दिल जीता, अब पुष्कर की सुमन कालबेलिया ने आग लगा दी।”

सुमन कालबेलिया राजस्थान की पारंपरिक लोक नृत्यांगना हैं और कालबेलिया समुदाय से ताल्लुक रखती हैं। वे कहती हैं, “अगर मेरी आंखों और नृत्य से राजस्थान की लोक संस्कृति को नई पहचान मिलती है, तो यह मेरे लिए सबसे बड़ा गर्व होगा।”

फिलहाल सुमन जैसलमेर में नृत्य प्रस्तुतियां देती हैं, लेकिन अब उन्हें किसी बड़े मंच या फिल्म में काम करने की उम्मीद है। वहीं, कुंभ मेले की मोनालिसा को उनके वायरल एक्सप्रेशन के बाद फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म में मौका दिया था। इसी तरह अब सुमन के प्रशंसक भी चाहते हैं कि उन्हें बॉलीवुड या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहचान मिले।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें