Etah : जमीनी बंटवारे को लेकर दो भाइयों में चले लाठी-डंडे, तीन लोग घायल

Etah : एटा जिले के थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव मोगरा हार में जमीनी बंटवारे के विवाद को लेकर दो भाइयों में जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले। इस घटना में एक महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं।

ग्राम मोगरा हार में बुधवार समय लगभग सुबह 10:30 बजे जमीनी बंटवारे को लेकर दो भाइयों में लड़ाई-झगड़ा हो गया। जिसमें जमकर लाठी डंडे चले। इस घटना में 32 वर्षीय संजय पुत्र रामदास 30 वर्षीय उषा पत्नी संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं संजय का दूसरा भाई प्रदीप कुमार भी घायल हुआ है। घायल पति पत्नी ने कोतवाली अलीगंज पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी अलीगंज में भर्ती कराया। जहां उनका प्राथमिक उपचार हो रहा है। थाना पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

वहीं थाना पुलिस का कहना है कि दो भाइयों का बंटवारे को लेकर विवाद हुआ है तहरीर मिलने पर करवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : बिहार में पीएम मोदी, शाह और नड्डा आज करेंगे चुनाव प्रचार, तीनों नेता विपक्ष की खोलेंगे पोल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें