
Hathras : सादाबाद क्षेत्र के दो स्कूलों में मिशन शक्ति टीम सादाबाद द्वारा साइबर क्राइम के प्रति छात्रों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक बृजेश पांडेय एवं उपनिरीक्षक अजय चौहान ने छात्रों को ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया के दुरुपयोग और इंटरनेट पर सुरक्षित रहने के तरीके समझाए।
उन्होंने बताया कि अजनबियों द्वारा भेजे गए लिंक, मैसेज या कॉल से बचना चाहिए तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देनी चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जगदीश शर्मा और के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने मिशन शक्ति टीम का स्वागत किया और कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम बच्चों को सुरक्षित डिजिटल जीवन के लिए प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।












