एटा : SIR की तैयारियों को लेकर डीएम ने राजनीतिक दलों संग की अहम बैठक

एटा : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की तैयारियों के संबंध में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और ईआरओ के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

डीएम ने बताया कि जनपद में कुल चार विधानसभा क्षेत्र हैं 103 अलीगंज, 104 एटा सदर, 105 मारहरा और 106 जलेसर। जिले में कुल 1135 पदाभिहित अधिकारी और 1529 बीएलओ तैनात हैं। अंतिम प्रकाशन (28 अक्टूबर) के अनुसार जनपद की अलीगंज विधानसभा में 3,49,671, एटा सदर में 3,38,519, मारहरा में 3,16,636 और जलेसर में 3,07,141 सहित कुल 13,11,967 मतदाता हैं। इनमें 7,73,320 पुरुष, 6,08,616 महिला और 31 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।
डीएम ने बताया कि 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक निर्वाचक नामावली का आलेख प्रकाशन होगा।

दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 09 दिसम्बर से 08 जनवरी 2026 तक रहेगी। नोटिस जारी करने, सुनवाई, सत्यापन, तथा दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण और गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी द्वारा निर्णय लेने की अवधि 09 दिसम्बर से 31 जनवरी 2026 तक होगी। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

इस अवसर पर एडीईओ सत्य प्रकाश, एसडीएम विपिन कुमार, सुश्री भावना विमल, जगमोहन गुप्ता, सतीश कुमार, श्वेता सिंह, पियूष रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारी, भाजपा नेता सुशील गुप्ता, सपा जिलाध्यक्ष परवेज जुबैरी, भूपेन्द्र प्रजापति, कांग्रेस नेता गंगासहाय सहित अन्य पार्टी प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें