कार्तिक आर्यन की अगली रोमांटिक फिल्म पर आया बड़ा अपडेट

New Delhi : अभिनेता कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ लगातार सुर्खियों का केंद्र बनी हुई है। लंबे समय से चर्चा में यह फिल्म आखिरकार रिलीज के करीब पहुंच चुकी है और मेकर्स ने इसके प्रमोशन्स को एक अनोखा और भावुक ट्विस्ट देने की तैयारी कर ली है।

रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहले फिल्म का फर्स्ट लुक जारी होगा। तारीख भी उतनी ही स्पेशल रखी गई है। अनन्या पांडे के जन्मदिन, यानी 30 अक्टूबर को प्रशंसकों को फिल्म की पहली झलक देखने को मिलेगी। कहा जा रहा है कि यह मेकर्स की ओर से अनन्या के लिए एक प्यारा सा तोहफा होगा। वहीं कार्तिक आर्यन के जन्मदिन पर यानी 22 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जायेगा। मेकर्स इसे डबल सेलिब्रेशन बनाना चाहते हैं और स्टार को उनके बड़े दिन पर एक शानदार सरप्राइज देना चाहते हैं।

फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस कर रहे हैं, जबकि करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता और किशोर अरोड़ा के प्रोडक्शन के तले इसे बनाया जा रहा है। रोमांस, ड्रामा और स्टार पावर से सजी यह फिल्म 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस अब बस इंतजार कर रहे हैं उस दिन का, जब कार्तिक और अनन्या की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री एक बार फिर बड़े पर्दे पर चमकेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें