Fatehpur : खेत में पेड़ से लटकता मिला तीन दिन से लापता युवक का शव

Amouli, Fatehpur : बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गन्ने के खेतों के बीच स्थित आंवले के पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ मिला। घटना चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरहन बुजुर्ग के मजरा दुर्गा का डेरा की है। मृतक की पहचान ललित निषाद उर्फ गोलू 22 पुत्र श्री नारायण निवासी दुर्गा का डेरा के रूप में हुई है।

सुबह खेतों में टहलने गए ग्रामीणों ने शव लटकता देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और बताया कि ललित सूरत में धागा फैक्ट्री में काम करता था तथा दीपावली से पहले ही गांव आया था। उसके भाई भोला ने बताया कि वह तीन दिन पहले मिर्च बेचने के लिए मदरी गया था और तब से लापता था। इसकी सूचना 112 नंबर पर भी दी गई थी।

परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच कर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान चांदपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार, अमौली चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें