
Emergency Landing : मंगलवार शाम देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद इंडिगो की बेंगलुरु फ्लाइट में हड़कंप मच गया। विमान से तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, जिसके बाद पक्षी टकराने की आशंका जताई गई। पायलट ने एहतियातन विमान को राजाजी पार्क और छुटमलपुर के बीच लगभग 55 मिनट तक हवा में रोके रखा। शाम 7 बजे विमान को सुरक्षित रूप से वापस जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतार लिया गया।
जौलीग्रांट पुलिस चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल ने बताया कि “आवाज सुनाई देने के बाद सुरक्षा कारणों से विमान को वापस लैंड कराया गया। सभी 172 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।” विमान की तकनीकी जांच के बाद उसे दोबारा उड़ान भरने की अनुमति दी गई।
इस घटना के चलते तीन अन्य फ्लाइट्स का शेड्यूल प्रभावित हुआ। देहरादून से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को रनवे खाली होने तक रोकना पड़ा, जबकि दिल्ली और मुंबई से आने वाली दो फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिल्ली में ही उतारा गया।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, विमान में संभवतः तकनीकी समस्या या बर्ड हिट की स्थिति बनी थी। पायलट ने 5600 फीट ऊंचाई पर होल्डिंग पैटर्न की अनुमति मांगी थी। सुरक्षा मानकों के तहत रनवे को खाली कराते हुए विमान को सुरक्षित तरीके से लैंड कराया गया।
करीब तीन घंटे की देरी के बाद देहरादून-मुंबई फ्लाइट ने रात 9:50 बजे उड़ान भरी। हालांकि देरी से यात्रियों को काफी असुविधा हुई, लेकिन किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।















