
Prayagraj Accident : बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे चौफटका ओवरब्रिज पर दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैंट थाना क्षेत्र के चौफटका के पास हुए इस हादसे में मृतक की पहचान प्रीतमनगर निवासी 40 वर्षीय रोहित कुशवाहा के रूप में हुई है। घायल होने वालों में करछना के 52 वर्षीय विद्याभूषण, कर्बला की मंजू (40), और सुनील कुमार (40) शामिल हैं। घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है।
हादसे के बाद मृतक रोहित के परिजन रोते-बिलखते कॉल्विन अस्पताल पहुंच गए। इस दुर्घटना के कारण चौफटका पुल पर यातायात जाम हो गया, जिसके चलते रास्ता कुछ देर के लिए बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने आरोपी स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। हादसे के कारण हाइवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
यह भी पढ़े : पीरियड्स आए हैं, छुट्टी चाहिए! महिला सफाईकर्मियों से सुपरवाइजर बोला- ‘कपड़े उतार कर चेक करवाओ’












