MP : एक ही परिवार के सभी सदस्य होंगे एक पोलिंग बूथ में शामिल,  SIR प्रक्रिया शुरू

मध्य प्रदेश : प्रदेश में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नई व्यवस्था के तहत अब एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाता ही होंगे और एक ही परिवार के सभी सदस्य एक ही पोलिंग बूथ में शामिल किए जाएंगे। जिला प्रशासन ने इस संबंध में हुई स्टैंडिंग कमेटी बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। यह प्रक्रिया छह चरणों में पूरी होगी, जबकि अंतिम चरण 7 फरवरी 2026 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ संपन्न होगा।

करीब 100 दिन तक चलने वाली इस प्रक्रिया में बीएलओ हर मतदाता के पास कम से कम तीन बार पहुंचेगा। मतदाता को सलाह दी गई है कि वे अपनी पहचान, जन्मतिथि, माता-पिता की जानकारी और संबंधित दस्तावेज संभालकर रखें, क्योंकि एसआईआर के दौरान इन्हीं की जरूरत पड़ेगी।

हर मतदाता के लिए अलग गणना फार्म जारी किया जाएगा, जिसमें पुराना फोटो और विवरण पहले से दर्ज रहेगा। मतदाता को नए फोटो को पुराने के पास बने बॉक्स में चिपकाना होगा, साथ ही जन्म तिथि, पिता और माता का नाम व उनके मतदाता नंबर दर्ज करने होंगे। आधार नंबर देना वैकल्पिक रहेगा। फार्म पर मतदाता और बीएलओ दोनों के हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें