
UP : परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल हाजिरी को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। विभाग ने सभी स्कूलों को तीन दिनों के भीतर बच्चों की उपस्थिति का प्रेरणा पोर्टल पर सही ढंग से अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, केवल 19.39 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति ही प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज की जा सकी है, जो कि बहुत ही कमजोर आंकड़ा है।
शिक्षक संगठनों ने इस स्थिति के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान भी किया है। शिक्षक पहले से ही डिजिटल हाजिरी लगा रहे थे लेकिन अब बच्चों की हाजिरी पूरी करना एक चैलेंज बना हुआ है। महानिदेशक मोनिका रानी ने विभाग बच्चों की हाजिरी से संबंधित अक्तूबर का डेटा साझा किया है, जिसमें बताया गया है कि कौशांबी जिले में सर्वाधिक 90.35 प्रतिशत और प्रयागराज जिले में 83.15 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति दर्ज हुई है।
वहीं, मिर्जापुर, भदोही, मऊ समेत अनेक जिलों में उपस्थिति के आंकड़े अभी भी कमजोर हैं। इन जिलों में आंकड़ों को बेहतर बनाने और लक्ष्य प्राप्ति के लिए एडी बेसिक और बीएसए को तीन दिनों के भीतर जरूरी कदम उठाने और लक्ष्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग का कहना है कि यदि आंकड़े निर्धारित समय में अपडेट नहीं किए गए, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग का उद्देश्य है कि डिजिटल हाजिरी व्यवस्था को प्रभावी बनाकर छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और स्कूलों में उपस्थिति का प्रतिशत बढ़ाया जाए।
यह भी पढ़े : पीरियड्स आए हैं, छुट्टी चाहिए! महिला सफाईकर्मियों से सुपरवाइजर बोला- ‘कपड़े उतार कर चेक करवाओ’












