सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र में तेंदुए की दहशत, तेंदुआ की दस्तक ने फैलाई दहशत

​Sitapur : जनपद सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र की ग्राम सभा उत्तर थोक में बुधवार देर रात एक तेंदुए (बाघ) को देखे जाने से गांव में भारी दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने कई बार तेंदुए को देखने का दावा किया है, जिसके बाद वन विभाग और पुलिस को सूचना दी गई।

रात भर दहशत और निगरानी

वीडियो में मौजूद ग्रामीण और प्रत्यक्षदर्शी भान प्रताप तिवारी के अनुसार तेंदुआ दीनू पांडे की छत से होते हुए आनंद वाजपेयी की छत पर गया, जिसे आनंद वाजपेयी और उनके दो बेटों ने देखा। वहां से उतरकर तेंदुआ दीनू की टीन पर कूदा, जिससे जोर से आवाज आई। इसके बाद, सुरेश विश्वकर्मा के घर के पास उनकी बेटी और दो नातिनों ने भी तेंदुए को देखा।

बाद में वह देवी मंदिर की तरफ गया, जहां अरविंद कुमार वाजपेयी का एक लड़का पूजा कर रहा था। लड़के ने तेंदुए को देखकर अपनी चप्पलें छोड़कर भागा और इसकी सूचना दी।

वन विभाग के ​अधिकारियों ने किया दौरा

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम और संदना थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। टीम को तेंदुए के पगचिह्न (पैर के निशान) मिले, जिससे इसकी पुष्टि हुई कि यह तेंदुआ ही है। अधिकारियों के जाने के थोड़ी ही देर बाद, तेंदुआ कथित तौर पर राजपाल चक्रवर्ती के यहां फिर देखा गया।

ग्रामीणों में डर का माहौल

भान प्रताप तिवारी ने बताया कि इस घटना के कारण पूरे गांव में भारी दहशत का माहौल है। ग्रामीण रात भर जग रहे हैं, टॉर्च और लाठी लेकर निगरानी कर रहे हैं और शोर मचाकर तेंदुए को डराने की कोशिश कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल आवश्यक कदम उठाने और तेंदुए को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की मांग की है ताकि गांव में जन-सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

यह भी पढ़े : पीरियड्स आए हैं, छुट्टी चाहिए! महिला सफाईकर्मियों से सुपरवाइजर बोला- ‘कपड़े उतार कर चेक करवाओ’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें