युद्धविराम पर नहीं माना! हमास ने इजराइल पर किया हमला तो नेतन्याहू बोले- अब होगा ‘पावरफुल स्ट्राइक’

Israel : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को गाजा पट्टी में तुरंत “शक्तिशाली हमले” करने का आदेश दिया है, जिसके जवाब में हामास ने घोषणा की है कि वह एक बंधक का शव लौटाने में देरी करेगा। इस घटनाक्रम को अमेरिका की मध्यस्थता वाले युद्धविराम के लिए नई चुनौती माना जा रहा है। समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के पत्रकारों और प्रत्यक्षदर्शियों ने गाजा सिटी और दीर अल-बलाह के विभिन्न हिस्सों में गोलाबारी और धमाकों की आवाज सुनी है।

नेतन्याहू ने सेना को यह जानकारी देने के कुछ ही समय बाद फिर से गाजा पर हमला करने का आदेश दिया, जब हामास ने दक्षिणी गाजा में इजरायली बलों पर गोलीबारी की। इससे पहले, दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया था, जब नेतन्याहू ने कहा था कि हामास की ओर से रातोंरात लौटाए गए एक बंधक के अवशेष, लगभग दो साल पहले इजरायली सैनिकों द्वारा गाजा में बरामद किए गए शव हैं।

नेतन्याहू ने अवशेषों की वापसी को अमेरिका की मध्यस्थता वाले युद्धविराम समझौते का “स्पष्ट उल्लंघन” करार दिया है, जिसके तहत हामास से सभी इजरायली बंधकों के शवों को जल्द से जल्द लौटाने को कहा गया है। इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने बयान में कहा कि हामास को “गाजा में इजरायली सैनिकों पर हमला करने और बंधकों के अवशेष लौटाने के समझौते का उल्लंघन करने की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।”

दो अमेरिकी अधिकारी, नाम जाहिर न करते हुए, ने बताया कि इजराइली सेना ने मंगलवार को हमले शुरू करने से पहले अमेरिका को सूचित किया था। ‘एपी’ के एक पत्रकार ने दीर अल-बलाह में गोलीबारी और धमाकों की आवाज सुनी है। इस क्षेत्र पर इजराइली सैनिकों का नियंत्रण है। गाजा सिटी में भी अस्पताल के पास और अन्य जगह धमाकों की पुष्टि हुई है।

युद्धविराम के खतरे में पड़ने का संकेत मंगलवार को राफा शहर में मिला, जहां इजराइली सैनिकों पर गोलीबारी हुई। इसके जवाब में इजराइली बलों ने भी कार्रवाई की। हामास ने इन घटनाओं में अपनी संलिप्तता से इनकार किया और युद्धविराम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। गाजा में अभी भी 13 बंधकों के शव हैं, और उनके अवशेषों की धीमी वापसी युद्धविराम के अगले चरणों को लागू करने में एक बड़ी चुनौती बन गई है।

हामास का कहना है कि वह भारी तबाही के बीच शवों का पता लगाने में संघर्ष कर रहा है, जबकि इजराइल का आरोप है कि हामास जानबूझकर शवों को लौटाने में देरी कर रहा है। 10 अक्टूबर को दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम हुआ था।

यह भी पढ़े : पीरियड्स आए हैं, छुट्टी चाहिए! महिला सफाईकर्मियों से सुपरवाइजर बोला- ‘कपड़े उतार कर चेक करवाओ’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें