ओडिशा बस हादसा : पश्चिम बंगाल जा रही बस की ट्रक से टक्कर, ड्राइवर और खलासी की मौके पर मौत; 10 यात्री घायल

ओडिशा बस हादसा : ओडिशा के बालेश्वर जिले में जलेश्वर के पास लखननाथ में एक यात्री बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें बस के ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में 10 यात्री घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बस ओडिशा से कोलकाता जा रही थी और यह हादसा तब हुआ जब ड्राइवर को झपकी आने के कारण नियंत्रण खो बैठा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 2 बजे की है। पश्चिम बंगाल की डॉल्फिन नामक यात्री बस, जिसमें लगभग 70 यात्रियों सवार थे, ओडिशा के बालेश्वर जिले के बालेश्वर से कोलकाता के बाबू घाट की ओर जा रही थी। जैसे ही बस बालेश्वर के 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखन नाथ टोल गेट के पास पहुंची, तभी सामने सड़क के किनारे पहले से खड़े एक मालवाहक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस ट्रक में पीछे से जोरदार टकराई और दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में बस के ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत जलेश्वर और बालेश्वर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है, और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

यह भी पढ़े : पीरियड्स आए हैं, छुट्टी चाहिए! महिला सफाईकर्मियों से सुपरवाइजर बोला- ‘कपड़े उतार कर चेक करवाओ’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें