
Jhansi : मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के रोरा गांव की है, जहां रोरा–भटपुरा मार्ग पर अंडर ब्रिज के निर्माण के चलते रेलवे फाटक बंद कर दिया गया। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। परेशान ग्रामीण रेलवे पटरी पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन करने लगे।
झांसी के रोरा गांव में अंडर ब्रिज निर्माण ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मुख्य मार्ग बंद होने से ग्रामीण पिछले तीन दिनों से गांव में ही फंसे हुए हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों की पढ़ाई ठप है, वहीं बीमार और गर्भवती महिलाओं को गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का गुस्सा आज फूट पड़ा, तो उन्होंने मानिकपुर रेलवे लाइन पर जाम लगा दिया, जिससे झांसी–मानिकपुर पैसेंजर ट्रेन करीब एक घंटे तक रोरा स्टेशन पर खड़ी रही।
सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार ललित पांडे और पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। एक ग्रामीण ने बताया कि रास्ता बंद होने से प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को नाव से नदी पार कराया गया, जहां उसने नाव में ही बच्चे को जन्म दे दिया।
प्रशासन ने जल्द ही वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।










