Lakhimpur Kheri : गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी भीषण आग, ग्रामीणों की सूझबूझ से टली जनहानि

Lakhimpur Kheri : तहसील धौरहरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत महेवा मजरा धोबियनपुरवा में दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गांव निवासी रामनाथ के घर में खाना बनाते समय एलपीजी गैस सिलेंडर अचानक फट गया, जिससे पूरा घर आग की लपटों में घिर गया। कुछ ही मिनटों में रसोई से उठी आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।

धुएं के गुबार और सिलेंडर फटने की आवाज सुनते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। ग्रामीणों ने बिना देरी किए बाल्टी, टंकी और पाइप से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया।

सारा सामान जलकर राख
आग इतनी तेज थी कि घर में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, बिस्तर और जरूरी दस्तावेज तक जलकर राख हो गए। हालांकि, ग्रामीणों की सतर्कता से एक बड़ी जनहानि टल गई, वरना हादसा बेहद भयावह हो सकता था। परिवार के सभी सदस्य समय रहते बाहर निकल आए।

सूचना पर प्रशासन को दी गई जानकारी
घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत प्रतिनिधि और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल प्रशासन और राजस्व विभाग को सूचना दी। ग्रामीणों ने प्रभावित परिवार के लिए राहत और आर्थिक सहायता की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें