
Kasganj : थाना सहावर पुलिस ने चार दिन पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते हुई युवक की हत्या के मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू भी बरामद किया है।
बताया गया कि सहावर कोतवाली पुलिस को 25 अक्टूबर की देर रात सूचना मिली थी कि क्षेत्र बोंदर रोड स्थित झंडा मोहल्ले में चाय पीकर लौट रहे जिया अहमद पुत्र इकरार अहमद की रास्ते में धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है। वहीं युवक के चाचा ने बताया कि जिया अहमद हर शाम बोंदर रोड स्थित झंडा मोहल्ले में चाय पीने जाता था। चाय पीकर लौटते समय रास्ते में चाकू, हॉकी और अन्य धारदार हथियारों से उस पर हमला किया गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।
इस मामले में युवक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका पुत्र जिया अहमद का प्रेम प्रसंग फैसल की बहन से काफी समय से चल रहा था, जिसका विरोध फैसल और उसके घरवाले कर रहे थे। इसी कारण फैसल ने अपने भाइयों के साथ मिलकर दिनांक 25 अक्टूबर की रात्रि में वादी के पुत्र जिया की लाठी-डंडों व धारदार हथियारों (चाकू व छुरियों) से हत्या कर दी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी थी। इसी क्रम में सहावर थाना पुलिस ने उपरोक्त मामले में वांछित अभियुक्त फैसल पुत्र मुईन उर्फ चुन्ना निवासी मोहल्ला झंडा, थाना सहावर, जनपद कासगंज को बड़ी माता मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक छुरी बरामद की है।
एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि मृतक जिया अहमद और फैसल की बहन के बीच मधुर संबंध थे, और जिया उससे शादी करना चाहता था। इस बात का फैसल और उसके परिजनों ने विरोध किया। जिया अहमद चोरी-छिपे फैसल की बहन से मिलने लगा, जिसके चलते फैसल ने जिया की हत्या करने की योजना बनाई।
योजना के तहत फैसल ने अपने भाई रफत और अपने फुफेरे भाइयों फैजान व रिजवान के साथ 25 अक्टूबर की शाम जिया अहमद को मोहल्ला झंडा, कस्बा सहावर में नाइयों वाली मस्जिद के पास रास्ते में पकड़ लिया। चारों ने मिलकर लाठी-डंडों और छुरी से हमला कर उसकी हत्या कर दी और जिया अहमद को वहीं मौके पर छोड़कर भाग गए। फैसल मौके से तुरंत भागकर अपने घर आया और घर के पास खाली पड़े प्लॉट में रखी बाजरे की करब में छुरी छिपा दी।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की है।
यह भी पढ़े : जल्द आयेगा अनन्या पांडे की वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ का सीजन 2











