
नई दिल्ली। द्वारका जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो कुख्यात अनील चिप्पी और काला जाठेड़ी गैंग का सक्रिय सदस्य है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास उर्फ बग्गा निवासी करोढ़, जिला रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है।
मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं, जिनमें से एक गोली हेड कॉन्स्टेबल संदीप की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी को पैर में गोली मारकर काबू कर लिया। बाद में घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी विकास उर्फ बग्गा पर हरियाणा और दिल्ली में कई संगीन मामले दर्ज हैं। वह हरियाणा के थाना सांपला, रोहतक में दर्ज एक हत्या के मामले में वांछित रहा है और एक जानलेवा हमले के मामले में भी शामिल है। इसके अलावा, वह दिल्ली के थाना के.एन. काटजू मार्ग में दर्ज लूट व हत्या के एक मामले में भी वांछित है, जिसमें उसने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसकी मोटरसाइकिल लूट ली थी।















