
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : गोपाष्टमी महोत्सव के छठवें दिन मंगलवार को धार्मिक उल्लास और भक्ति भाव के बीच गौ माता का पूजन-अभिषेक किया गया। इस अवसर पर उन्नकिसेस कोचिंग संस्थान एवं पैरामाउंट कोचिंग संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक के.जी. त्रिवेदी तथा विशिष्ट अतिथि किसान नेता श्रीकृष्ण वर्मा ने गौ माता को स्नान कराकर विधिवत पूजन और आरती संपन्न की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के.जी. त्रिवेदी ने कहा कि गौ माता की सेवा करने का अवसर बड़े पुण्य कर्मों से प्राप्त होता है। उन्होंने गौ संरक्षण को भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग बताया। विशिष्ट अतिथि किसान नेता श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा कि गौ माता बहुउपयोगी हैं, इनसे न केवल धार्मिक बल्कि आर्थिक लाभ भी जुड़ा है।
गोपाष्टमी महोत्सव के आयोजक एवं नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला ‘रिंकू’ ने आगंतुक अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पटेल सुशील वर्मा, विनीत भदौरिया, डॉ. पियूष शुक्ला, धीरज बाजपेयी, सतीश वर्मा, सुनील बाजपेयी, विनोद गौतम, शैलेन्द्र सक्सेना, संजय लाला, राजेश कुमार अग्निहोत्री, संजीव दीक्षित, आशुतोष मिश्रा, रविन्द्र कटियार, लवकुश अवस्थी सहित अनेक गौसेवक उपस्थित रहे।










