Hardoi : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया बदमाश पैर में गोली लगने से घायल

  • इनामिया हिस्ट्रीशीटर पर 25 हजार का था इनाम घोषित

Hardoi : कछौना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कछौना थाना इलाक़े के तीरथपुर कुंडा गांव के पास 15 मुकदमो में वांछित 25 हजार रुपए के कपिल नामक इनामिया की सूचना मिलने पर पुलिस ने गिरफ्तारी हेतु शातिर बदमाश की घेराबंदी की। घिरा देख बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की और बदमाश के पैर में गोली लगी जिसमे वह घायल होकर पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

पुलिस टीम द्वारा शातिर बमाश को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। यह शातिर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पकड़े गए आरोपी पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में 15 मुकदमे पंजीकृत हैं। इलाके के तीरथपुर कुंडा गांव के पास बदमाश व पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस ने आरोपी कपिल को गिरफ्तार करके अग्रिम विधिक कार्रवाई की जिसकी विस्तृत जानकारी एडिशनल एसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने दी। पकड़े गए आरोपी के पास से अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें