
Fatehpur : बिंदकी तहसील क्षेत्र के जोनिहा कस्बे के चौराहे पर इन दिनों अन्ना मवेशियों का आतंक बना हुआ है। जोनिहा-अमौली मार्ग पर सड़क के बीच बैठे और घूम रहे इन मवेशियों के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। राहगीरों को घंटों फंसे रहना पड़ता है और दुर्घटनाओं का खतरा भी लगातार बना हुआ है।
सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर गौसंरक्षण योजनाओं के तहत जगह-जगह गौशालाएं संचालित की जा रही हैं ताकि बेसहारा पशुओं को आश्रय मिल सके। लेकिन जोनिहा चौराहे की स्थिति इन योजनाओं की हकीकत उजागर करती है। जिन गायों को गौशालाओं में होना चाहिए, वे सड़कों पर भटक रही हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और संबंधित विभाग की लापरवाही के चलते यह स्थिति बनी हुई है।
न तो कोई अधिकारी मौके पर आता है, न ही शिकायतों पर कोई ध्यान देता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द कार्रवाई कर इन मवेशियों को गौशालाओं में भेजा जाए।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी वी.एन. पाल ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं थी। यदि ऐसी स्थिति है तो जल्द ही अन्ना पशुओं को पकड़वाकर गौशालाओं में सुरक्षित कराया जाएगा।











