Sitapur : झाड़ियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

Pisawan, Sitapur : पिसावां थाना क्षेत्र के महतनिया व पकरिया मार्ग पर मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे झाड़ियों के बीच एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। जानकारी के अनुसार, महतनिया गांव निवासी हंसराम के खेत के समीप सड़क किनारे एक पेड़ से युवक का शव रस्सी के फंदे से लटका हुआ देखा गया। सुबह राहगीरों ने शव को लटका देख शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। शव की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है। मौके पर बीयर और शराब के खाली डिब्बे, एक साइकिल तथा साइकिल के कैरियर में फंसी चप्पल भी बरामद हुई है।

बताया जा रहा है कि युवक का शव पेड़ की पतली डाल से लटका हुआ था और गले के फंदे पर एक चादर भी पड़ी थी, जिससे हत्या कर शव को लटकाए जाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पिसावां थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए क्षेत्र के लोगों से संपर्क किया जा रहा है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें