Etah : बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, परिवार राजस्थान मजदूरी करने गया था

Etah : जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम कलीजर में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर सोने के गहने और कपड़े चोरी कर ले गए बताया जा रहा है कि घर का मालिक अपने पूरे परिवार के साथ राजस्थान में मजदूरी करने गया था।

अलीगंज क्षेत्र के ग्राम कलीजर मे अज्ञात चोरों ने गत रात्रि नेत्रपाल सक्सेना पुत्र राजाराम के बंद घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान व गहने चुरा ले गये। नेत्रपाल के चार लड़कों की शादी हो चुकी थी। चारों बहूओ के जेवर व गहने इसी मकान में रखे हुए थे। जिसमें झाले, बेंदा, अंगूठी, गुच्छा, पायल, जंजीर और मंगलसूत्र के अलावा साड़ी व लहंगा आदि चोरी हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मौका मायना किया है l

नेत्रपाल सक्सेना की बेटी गायत्री ने बताया कि मेरे चार भाइयों की शादी हो चुकी है मेरी चार भाभियौ का जेवर घर पर रखा हुआ था, जो चोरी हो गया l मेरे पापा व परिवार दीपावाली पर घर आये थे। उसके बाद वह अपने परिवार के साथ मकान मे ताला लगाकर मजदूरी करने चले गये थे। सुबह परिवार के लोगों द्वारा दी गई सूचना पर मैं अपनीं सुसराल से मायके कलीजर पहुंची। पुलिस ने घटना का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें