सीएम मोहन यादव बोले : हर मुश्किल में किसानों के साथ है सरकार

भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश, बाढ़ और कीटों से प्रभावित 23.81 लाख किसानों को राहत मिली है। राज्य सरकार ने आरबीसी 6(4) के तहत 18.02 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में स्थानांतरित किए हैं। बाकी राशि फसल बीमा कंपनियों द्वारा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी, बिजली, शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण, समर्थन मूल्य, और फसल बीमा राशि का समय पर भुगतान सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं से हुई क्षति की भरपाई के रूप में अब तक 178.45 करोड़ रुपये राहत राशि वितरित की जा चुकी है, जबकि कुल 1802 करोड़ रुपये की राहत किसानों को दी गई है।

सीएम ने कहा कि चाहे अतिवृष्टि, बाढ़ या कीट प्रकोप हो, सरकार हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों की हर कठिनाई में सरकार उनका सहारा बनेगी, ताकि कोई भी किसान प्राकृतिक आपदाओं से अकेला न झेलना पड़े।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें