
गौतम बुद्ध नगर । थाना बादलपुर में एक महिला ने आज रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पुत्र वधू ने उसके पति के ऊपर कई गंदे आरोप लगाए तथा उन्हें झूठे बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इस बात से आहत होकर उनके पति ने तेजाब पी लिया तथा उनकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि बीती रात को चुन्नी देवी पत्नी स्वर्गीय जगन्नाथ निवासी ग्राम गिरधरपुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 9 सितंबर वर्ष 2025 को सुबह के समय उनकी पुत्रवधू निकिता गुप्ता उनके बेटे के साथ मारपीट कर रही थी। उनकी पोती की रोने की आवाज सुनकर महिला के पति बीच बचाव करने गए तो, उनकी बहू निकिता गुप्ता ने महिला के पति से कहा कि तुम्हारे खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवाऊंगी।
महिला के अनुसार उसकी बहू ने जोर-जोर से चिल्लाकर लोगों के सामने कहा उसका ससुर उसके साथ बलात्कार करना चाहता है तथा उसे गलत तरीके से छूना चाहता है। महिला के अनुसार इस बात से आहत उसके पति ने 9 सितंबर को तेजाब पी लिया। उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर 10 सितंबर को उनकी मौत हो गई है। महिला के अनुसार मरने से पूर्व उनके पति ने इस बात का जिक्र किया कि वह अपनी बहू के उत्पीड़न के चलते आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस में निकिता गुप्ता के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।










