Mirzapur : रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस पहचान में जुटी

Mirzapur : उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर में मंगलवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिला है। शव की शिनाख्त न होने पर राजगढ़ थाना पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि लूसा रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर पश्चिम रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब सात बजे रेलवे लाइन के किनारे शव देखा तो तत्काल लूसा स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने मामले की जानकारी राजगढ़ पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव की तलाशी और आसपास पूछताछ के बावजूद मृतक की पहचान दोपहर तक नहीं हो सकी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मीरजापुर मोर्चरी हाउस भिजवाया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि मौत दुर्घटना से हुई है या किसी अन्य कारण से। मृतक की पहचान कराने के लिए पुलिस ने उसकी फोटो सोशल मीडिया और आस-पास के थानों में साझा किए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें