
- पंचायत की मलाई काटने के आरोप से मचा हड़कंप
- पति ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार
Sultanpur : विकास खंड धनपतगंज की ग्राम पंचायत इटवा मलनापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की महिला ग्राम प्रधान पुष्पा देवी को चुनाव जीताकर उनके पति ने प्रधान बनाया, लेकिन अब प्रधान प्रतिनिधि बने गांव के ही दबंग शेर बहादुर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने प्रधान को बरगला कर गायब करा दिया है और पंचायत की समस्त धनराशि पर कब्जा कर लिया है।प्रधान के पति राम बदल ने जिलाधिकारी सुल्तानपुर को शपथ पत्र देकर प्रधान प्रतिनिधि शेर बहादुर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उनका कहना है कि अप्रैल माह में उनकी पत्नी का अपहरण कर कहीं गायब करा दिया गया,जिसके बाद पंचायत के सभी कार्य वही संचालित कर रहे हैं।राम बदल का कहना है कि ग्राम प्रधान पुष्पा देवी के बिना हस्ताक्षर के ही विकास निधि से धन निकासी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पत्नी से महीनों से संपर्क नहीं कर पा रहा हूं। पंचायत की फाइलें,खाते और चेक सब कुछ शेर बहादुर के कब्जे में हैं। मैं प्रधान पति होकर भी बेबस हूं,जबकि वह पंचायत की मलाई काट रहा है।
प्रधान पति ने जिलाधिकारी सुल्तानपुर से शपथपत्र देकर पूरे प्रकरण की तत्काल जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर जांच निष्पक्ष रूप से की जाए तो ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर धन के दुरुपयोग और फर्जीवाड़े का खुलासा होगा।










