SBI में निकली 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई; यहां हैं डिटेल्स

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने निवेश अधिकारी, रिलेशनशिप मैनेजर, टीम लीड और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक द्वारा जारी इस भर्ती अभियान के तहत कुल 103 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी और इसके लिए उम्मीदवारों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in
पर जाकर आवेदन करना होगा।

इस भर्ती में प्रमुख (उत्पाद, निवेश एवं अनुसंधान), क्षेत्रीय प्रमुख (खुदरा), रिलेशनशिप मैनेजर–टीम लीड, निवेश विशेषज्ञ, निवेश अधिकारी, परियोजना विकास प्रबंधक (व्यवसाय) और केंद्रीय अनुसंधान टीम (सहायता) जैसे कई पद शामिल हैं। प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और अनुभव आवश्यक है। उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, सीए (CA), सीएफए (CFA), एमबीए (MBA) या पीजीडीएम (PGDM) जैसी डिग्रियां होना अनिवार्य है। बैंकिंग या निवेश क्षेत्र में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹750 शुल्क तय किया गया है, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क रहेगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार sbi.co.in पर जाकर ‘Career’ सेक्शन में मौजूद एससीओ (Specialist Cadre Officer) भर्ती लिंक पर क्लिक करें। वहां नया पंजीकरण कर लॉगिन आईडी बनाएं, आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। आवेदन पूर्ण होने के बाद उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें