जयपुर में दर्दनाक हादसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आई बस, दो मजदूरों की मौत, कई गंभीर

जयपुर : जयपुर ग्रामीण जिले के शाहपुरा उपखंड के मनोहरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। टोडी गांव स्थित ईंट भट्टे पर जा रही मजदूरों से भरी बस 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई। करंट लगते ही बस में तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते आग भड़क उठी। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 12 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस यूपी से मजदूरों को लेकर टोडी के ईंट भट्टे पर जा रही थी। रास्ते में बस का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन तार से टकरा गया, जिससे करंट दौड़ गया और आग लग गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही मनोहरपुर थाना पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को शाहपुरा उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से झुलसे पांच मजदूरों को जयपुर रेफर किया गया है। दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि बस हाईटेंशन लाइन के बेहद करीब से गुजर रही थी, जिससे हादसा हुआ। प्रशासन ने ईंट भट्टा संचालक और बस चालक की भूमिका की भी जांच के आदेश दिए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “जयपुर के मनोहरपुर में श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से हुई मौतें बेहद दुखद हैं। लगातार हो रहे ऐसे हादसे चिंताजनक हैं। मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें