हरदोई के युवक व उसकी मां की बरेली के निकट सड़क दुर्घटना में मौत

हरदोई। जिले के एक युवक की और उसकी मां की बरेली के निकट एक्सीडेंट में मौत हो गई। बेटा अपनी माँ को कार से लेकर अपने कार्यस्थल मुरादाबाद जा रहा था। परिवार हरदोई के बिलग्राम चुंगी के पास रहता है। भाई स्थानीय यूनियन बैंक मुख्य शाखा में कार्यरत है।

बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। टिसुआ के पास लखनऊ दिल्ली नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डीसीएम (मिनी ट्रक) से टकरा गई। हादसे में हरदोई नगर के कार सवार बैंक के उप प्रबंधक अर्पण पांडे और उनकी मां मनोरमा पांडे की मौत हो गई।

हरदोई निवासी अर्पण मुरादाबाद में बैंक में उप प्रबंधक पद पर तैनात थे। उनके पिता अशोक कुमार दरोगा हैं। वह रामपुर के किसी थाने में तैनात हैं। अर्पण अपनी मां को लेकर मुरादाबाद जा रहे थे। रास्ते में सड़क दुर्घटना हो गई।

यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : JDU के बाद RJD ने भी की बड़ी सफाई! पार्टी से 27 नेताओं को निकाल फेंका बाहर; एग्जिट पोल पूरी तरह बैन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें