हरदोई : बीमारी से तंग आकर वृद्ध ने गोली मारकर की आत्महत्या

हरदोई। हरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम पीलामहुआ में सोमवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अतेंद्र सिंह उर्फ अतुल के पिता ठाकुर रणजीत सिंह (60) पुत्र इकबाल सिंह ने बीमारी और मानसिक तनाव से तंग आकर तमंचे से खुद को गोली मार ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रणजीत सिंह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। एक माह पूर्व भी उन्होंने नींद की करीब 20 गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन समय रहते परिजनों ने उन्हें हरदोई अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के बाद वे ठीक हो गए थे। बावजूद इसके वे बीमारी और मानसिक तनाव से पूरी तरह उबर नहीं पाए।

घटना के समय घर पर मृतक और दो बहुएं मौजूद थीं। दोनों बहुएं टीवी देख रही थीं, तभी रणजीत सिंह अपने कमरे में गए और तमंचे से सीने में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़े, लेकिन तब तक रणजीत सिंह लहूलुहान होकर गिर पड़े। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। ग्राम पंचायत पीलामहुआ की प्रधान रामकली हैं, जबकि प्रधान प्रतिनिधि के रूप में उनके पति अतेंद्र सिंह उर्फ अतुल पंचायत संचालन करते हैं। मृतक के चार पुत्र हैं अतेंद्र, अनिल, शिवम और विमल सिंह। पत्नी का निधन कई वर्ष पूर्व हो चुका है।

ग्रामीणों ने बताया कि रणजीत सिंह कई बार कह चुके थे कि “अगर मेरी बीमारी ठीक नहीं हुई तो मैं अपनी जान दे दूंगा।” सूचना पर सीओ हरियावां अजीत सिंह चौहान व थाना प्रभारी वीर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पुत्र ने तहरीर दी है कि उनके पिता लंबे समय से बीमार थे, जिससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : JDU के बाद RJD ने भी की बड़ी सफाई! पार्टी से 27 नेताओं को निकाल फेंका बाहर; एग्जिट पोल पूरी तरह बैन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें