30 हजार लोगों की नौकरी खतरे में..! Amazon करेगा इन सबको बाहर, आज से शुरू होगी कार्रवाई

Amazon Job : दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन बड़े स्तर पर लोगों की छंटनी करने जा रही है। अमेजन खर्च में कटौती करने के लिए करीब 30 हजार से अधिक लोगों की नौकरी से निकालने की प्लानिंग कर रहा है। कंपनी ने कोरोना महामारी के दौरान, पीक डिमांड की वजह से अधिक हायरिंग कर ली थी, जिस वजह से अब उस पर भार बढ़ गया है। बता दें, साल 2022 के आखिर में कंपनी ने 27 हजार लोगों को नौकरी से निकाल दिया था।

Amazon में 30,000 कर्मचारियों की छंटनी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन के प्रवक्ता ने इस बात से इनकार कर दिया है। अमेजन पिछले दो वर्षों से कई डिविजनों में छोटी संख्या में कटौती कर रहा है, जिनमें कम्युनिकेशन, डिवाइस और पॉडकास्टिंग शामिल हैं।

इस बार की कटौती में आशंका है कि ह्यूमन रिसोर्स, ऑपरेशन्स, पीपल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी, डिवाइस एंड सर्विसेज और Amazon वेब सर्विसेज वर्टिकल पर काम कर रहे कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि प्रभावित टीमों के मैनेजरों की सोमवार से ट्रेनिंग शुरू होने वाली है, जिसमें नौकरी से हटाने के बाद ‘स्टाफ से कैसे बात करनी है’ के बारे में बताया जाएगा।

कई मैनेजरों को भी कंपनी से बाहर करेगी अमेजन

कंपनी के सीईओ एंडी जेसी ने एक ऐसी पहल शुरू की है, जिसमें उन लोगों की कटौती करना है जो नौकरशाही जैसे हैं। इसी वजह से कंपनी कई मैनेजरों को भी नौकरी से निकालने के मूड में है। जेसी ने इसी साल जून में कहा था कि AI का जैसे-जैसे इस्तेमाल बढ़ेगा, वैसे-वैसे नौकरियों में और अधिक कटौती हो सकती है। कहा जा रहा है कि ह्यूमन रिसोर्स डिवीजन में करीब 15% की कटौती हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जो लोग रोजाना ऑफिस नहीं आ रहे हैं, उन्हें स्वेच्छा से कंपनी छोड़ने के लिए कहा गया है। कंपनी उन्हें सेवरेंस पे के बिना विदा करेगी, जिससे कंपनी की बचत होगी।

अब तक 98 हजार से अधिक लोगों की नौकरी गई

एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की 216 कंपनियों ने इस साल अब तक छटनी की है, जिसके कारण 98 हजार से अधिक लोगों की नौकरियां चली गई हैं। 2024 में यह आंकड़ा 1,53,000 तक पहुंच गया था।

यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : JDU के बाद RJD ने भी की बड़ी सफाई! पार्टी से 27 नेताओं को निकाल फेंका बाहर; एग्जिट पोल पूरी तरह बैन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें