
जशपुर/रायपुर। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात ‘मोंथा’ के प्रभाव से छत्तीसगढ़ के दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों के लिए भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही प्रशासन को अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए हैं।
मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव और बालोद समेत 10 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।राजधानी रायपुर में सुबह के वक्त बूंदाबांदी हुई, वहीं आसमान में बादल छाए हुए हैं।
आज बस्तर संभाग के अधिकांश जिलों, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर आदि में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है । वहीं, कुछ स्थानों पर सीमांत भारी वर्षा भी हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दक्षिणी जिलों में तेज हवाएं 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश में रायपुर का अधिकतम तापमान 32.5°C और पेण्ड्रारोड का न्यूनतम तापमान 19°C दर्ज किया गया। वहीं बेलगहना में सबसे अधिक 3 सेमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि पिपरिया, कशडोल, अंतागढ़, छुईखदान और भिंभोरी में 1 सेमी बारिश रिकॉर्ड हुई है।














