कन्नौज : कमियां मिलने पर ठेकेदार को लगाई फटकार, एडीआरएम के निरीक्षण से मचा हड़कंप

गुरसहायगंज, कन्नौज। इज्जत नगर मंडल के एडीआरएम रेलवे के तमाम अधिकारियों के साथ सोमवार की शाम स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंचे और कमियां मिलने पर ठेकेदार को फटकार लगाई। पार्किंग एरिया को पैक करने के निर्देश दिए। काम को जल्द पूरा करने की बात कही।

अमृत भारत योजना के तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे इज्जत नगर मंडल के एडीआरएम मनोज कुमार और सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने सोमवार की शाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। किए गए निर्माण कार्य में कई जगह गड़बड़ी मिलने पर उन्होंने ठेकेदार को फटकार लगाई। फ्रंट साइड में लगे पत्थर की फिनिशिंग सही न होने पर उसे सही करने के निर्देश दिए। पार्किंग एरिया को सीमित करने के साथ ही उसको पैक करने के निर्देश दिए। प्लेटफार्म पर यात्रियों के बैठने के लिए सीटें बढ़ाने की बात कहीं।

यात्रियों की संख्या को देखते हुए बनाए गए यात्री प्रतीक्षालय में समुचित स्थान न होने पर प्लेटफार्म नंबर एक पर एक और यात्री प्रतीक्षालय बनाए जाने पर चर्चा की गई। एडीआरएम ने कहा कि इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी बनाई जाएगी।

कैंटीन के बगल में बनाए गए नए कक्ष में कबाड़ा भरा होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और उसे हटाने के निर्देश दिए। स्टेशन अधीक्षक मनोज अवस्थी ने पुराने दस्तावेजों को रखने के लिए स्टोर रूम देने की बात कही। एडीआरएम ने कहां की निर्माण कार्य चल रहा है और इसे जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : JDU के बाद RJD ने भी की बड़ी सफाई! पार्टी से 27 नेताओं को निकाल फेंका बाहर; एग्जिट पोल पूरी तरह बैन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें