बेरहम टीचर ने मारा थप्पड़ तो छात्र के कान का पर्दा फट गया! मुरादाबाद में मदरसे के बाद अब स्कूल में बर्बरता के विवाद ने पकड़ा तूल

मुरादाबाद। जहां एक ओर थाना पाकबड़ा क्षेत्र के मदरसे वाला मामला अब भी चर्चा में है, वहीं दूसरी ओर मुरादाबाद से एक और हैरान कर देने वाला और खतरनाक मामला सामने आया है। इस बार मामला शहर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित नामी-गिरामी KCM स्कूल का है जहां एक टीचर की बेरहमी ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।

जानकारी के मुताबिक, 9वीं कक्षा के छात्र पार्थ को स्कूल के PTI शिक्षक विपिन ने इतनी ज़ोरदार थप्पड़ मारा कि उसका कान का पर्दा फट गया परिजनों के अनुसार, कक्षा में किसी बच्चे ने पटाखा फोड़ दिया था, जिसके बाद गुस्से में आकर PTI ने चार छात्रों की पिटाई कर दी। इस दौरान पार्थ को ऐसा जोरदार झटका लगा कि उसका कान हमेशा के लिए खराब होने की नौबत आ गई घटना के बाद जब परिजन शिकायत करने स्कूल पहुंचे, तो वहां प्रबंधन ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया।

मजबूर होकर परिजनों ने मामले की शिकायत बाल कल्याण समिति (CWC) में की है शहर में पहले से ही मदरसे में वर्जिनिटी सर्टिफिकेट वाले कांड को लेकर गुस्सा उबाल पर है और अब इस स्कूल की यह घटना शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है लोग पूछ रहे हैं क्या अब बच्चों की सुरक्षा स्कूल की चारदीवारी के भीतर भी खतरे में है? शिक्षा के मंदिर में बच्चों के साथ इतनी बर्बरता क्यों?

मुरादाबाद पुलिस और शिक्षा विभाग के लिए यह मामला अब एक बड़ी परीक्षा बन गया है शहरभर में इस घटना की तेज़ चर्चा है और लोग मांग कर रहे हैं कि टीचर और स्कूल प्रशासन पर सख्त कार्रवाई की जाए एक थप्पड़ जिसने उजाड़ दिया मासूम का बचपन स्कूल नहीं अब डर का अड्डा बनते जा रहे हैं शिक्षण संस्थान।

यह भी पढ़े : मुरादाबाद : आतिशबाजी की चिंगारी से सिलेंडर ब्लास्ट, शादी की खुशियां मातम में बदल गईं! महिला की मौत, 6 झुलसे; तीन के खिलाफ FIR दर्ज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें