मुरादाबाद : आतिशबाजी की चिंगारी से सिलेंडर ब्लास्ट, शादी की खुशियां मातम में बदल गईं! महिला की मौत, 6 झुलसे; तीन के खिलाफ FIR दर्ज

मुरादाबाद। थाना कटघर क्षेत्र के मुस्तफाबाद में रविवार रात एक शादी का रिसेप्शन उस वक्त मातम में बदल गया जब आतिशबाजी के दौरान अचानक सिलेंडरों में धमाका हो गया। हादसे में 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि छह लोग बुरी तरह झुलस गए। मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार, रामपुर रोड स्थित मुस्तफाबाद में एक परिवार के घर रिसेप्शन पार्टी चल रही थी। बैंड बाजे के साथ आतिशबाजी का इंतजाम भी किया गया था। जैसे ही बारात पार्टी होटल परिसर में पहुंची, आतिशबाजी तेज कर दी गई। आतिशबाजी की चिंगारियां पास में लगी प्लास्टिक की फ्लेक्सी पर गिरीं, जिसने देखते ही देखते आग पकड़ ली। जलती हुई फ्लेक्सी का पिघला हुआ प्लास्टिक नीचे गिरते हुए जयप्रकाश के मकान और होटल के किचन में रखे गैस सिलेंडरों पर जा गिरा। कुछ ही देर में वहां तेज धमाके के साथ सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया, जिससे आग फैल गई और घना धुआं उठने लगा। पास के घरों में धुआं भर गया, जिससे लोगों का दम घुटने लगा।

इसी दौरान मकान में मौजूद जयप्रकाश की पत्नी मंजू श्रीवास्तव (58 वर्ष) की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी मुनिराज जी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

मृतका के पुत्र प्रदीप श्रीवास्तव ने थाना कटघर में तहरीर देते हुए बताया कि वह आतिशबाजी कर रहे युवकों को कई बार रोकते रहे, लेकिन जाकिर हुसैन के पुत्र ओवेश और सुमाइल अपने एक साथी के साथ लगातार आतिशबाजी करते रहे। उनकी लापरवाही के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें उनकी मां की जान चली गई। कटघर पुलिस ने प्रदीप श्रीवास्तव की तहरीर पर दोनों भाइयों ओवेश, सुमाइल और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नए कानून की संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आतिशबाजी का इंतजाम बिना किसी अनुमति के किया गया था। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

पीड़ित परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया आग के कारण उनके घर का सभी सामान जलकर राख हो चुका है। इतना ही नहीं जब इन आरोपियों से शिकायत की गई तब दोनो भाइयों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है।

यह भी पढ़े : गर्लफ्रेंड बनी हत्यारिन! अश्लील फोटो डिलीट नहीं किया तो एक्स बायफ्रेंड संग मिलकर लिव-इन पार्टनर को मार डाला, फिर फ्लैट में लगा दी आग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें