
एटा। जनपद एटा के थाना जलेसर में शनिवार की शाम नगर के मिनी औद्योगिक आस्थान मे आधा दर्जन से अधिक आरोपी एक महिला उद्यमी के साथ साथ उसकी नाबालिग पुत्री एवं बुजुर्ग पिता के साथ मार पीट कर नकदी व गाड़ियों की चाबियों का थैला छीन ले गये। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी महिला उद्यमी को धमकी देते हुए फरार हो गये।
नगर स्थित मिनी औद्योगिक आस्थान में रेखा देवी पत्नी स्वर्गीय राकेश शर्मा का आर ओ पानी का प्लांट है। आरोप है एक बीते मई माह मे पीड़िता के कई पानी के कैम्पर चोरी हो गये थे। गत शनिवार की शाम लगभग साढे छ बजे रोहित यादव पुत्र राजेन्द्र सिह यादव, राजेन्द्र सिंह यादव पुत्र नामालूम, मुकुल यादव पुत्र नामालूम, प्रांशु यादव पुत्र सहदेव सिंह यादव आदि आधा दर्जन से अधिक आरोपी चोरी हुए कैम्पर मे आर ओ का पानी लेने वाटर प्लांट पर आये थे। जिस पर पीड़िता उद्यमी ने चोरी हुए उस कैम्पर को पहचान लिया।
पूछताछ करने पर रोहित और उसका पिता राजेंद्र महिला उद्यमी के साथ गाली गलौज करने लगा। पीड़िता ने विरोध किया तो रोहित पीड़िता उद्यमी के साथ मारपीट करने लगा। इसी दौरान महिला उद्यमी को बचाने आयी उनकी 16 वर्षीया पुत्री हिमांशी और लगभग 80 वर्षीय पिता देवकीनन्दन के साथ रोहित के साथ आये अन्य नामजद एव अज्ञात आरोपियों द्वारा मारपीट की गयी।
महिला उद्यमी का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। महिला उद्यमी के हाथ मे पकड़ा हुआ एक बैग भी छीन लिया। बैग मे गाड़ियों की चाबियां एव लगभग दस हजार रुपये रखे थे। चीखपुकार सुनकर पास पड़ोस के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े तो आरोपी महिला उद्यमी को धमकिया देते हुए फरार हो गये। पीड़िता द्वारा घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी। घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा जाँच कर पीड़िता की तहरीर पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है।
वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पीड़िता महिला उद्यमी की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर दविशे दी जा रही है। जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।











