
दिल्ली के तिमारपुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है। गांधी विहार इलाके के एक फ्लैट में 6 अक्टूबर को एक युवक का जला हुआ शव पाया गया था। शुरुआत में पुलिस ने इसे हादसे का मामला समझा था, लेकिन जांच में हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने मृतक की लिव-इन पार्टनर, उसके पूर्व प्रेमी और उनके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रामकेश मीणा के रूप में हुई है, जो राजस्थान के अलवर का निवासी था। वह दिल्ली में एनएसआईटी से बीटेक कर रहा था और सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था। 6 अक्टूबर को गांधी विहार के चौथी मंजिल के फ्लैट में उसका शव पाया गया। शुरुआती जांच के बाद मामला संदिग्ध लगने लगा।
सीसीटीवी फुटेज की जांच से पता चला कि घटना के समय फ्लैट के आसपास तीन संदिग्ध लोग देखे गए थे। फुटेज में दिखी युवती की पहचान अमृता के रूप में हुई, जो मुरादाबाद की रहने वाली है। उसकी लोकेशन भी घटना के समय फ्लैट के आसपास ही मिली।
18 अक्टूबर को पुलिस ने अमृता को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया। अमृता ने बताया कि वह रामकेश के साथ लिव-इन में रह रही थी, और उसके पास उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो थे। जब उसने उनसे हटाने को कहा, तो रामकेश नहीं माने। इस बात से नाराज होकर, अमृता ने अपने पूर्व प्रेमी सुमित और उसके दोस्त संदीप के साथ मिलकर रामकेश की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर कमरे में आग लगा दी, ताकि सबूत मिट जाएं और आरोपी बरी हो जाएं।
पुलिस ने अमृता, सुमित और संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि अमृता बीएससी फोरेंसिक साइंस की छात्रा है और उसने हत्या को हादसा दिखाने के लिए शातिर तरीके से आग लगाई थी।
यह भी पढ़े : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ का समापन















