
Brijmanganj, Maharajganj : छठ पर्व पर बृजमनगंज के ठाकुरद्वारा स्थित पोखरे पर सोमवार की शाम आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम में उपस्थित लोग जागरण के मनमोहक गीतों को सुनकर भक्ति के सागर में डूबे रहे।
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार शिवम व कृष्णा ग्रुप द्वारा “मेरे घर में पधारो गजानन जी, मेरे घर में पधारो” गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद “मेरे घर आओं छठी मईया”, “आज राधा को श्याम याद आ गया”, “लागे सावन का महीना मुरली बाजेगी जरूर”, “मुरली बाजेगी तो राधा नाचेंगी जरूर” सहित विभिन्न भक्ति गीतों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान राधा-कृष्ण, गणेश-लक्ष्मी सहित विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां भी प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद पूर्व विधायक ने व्रती महिलाओं पर पुष्पवर्षा की।
छठ पूजा समिति के अध्यक्ष श्याम प्रकाश, नगर पंचायत अध्यक्ष, रामलीला समिति के अध्यक्ष रामकुमार, नटवर गोयल, ब्लॉक प्रमुख उदयराज यादव, पूर्व प्रमुख हरीशचंद्र सोनकर को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जयप्रकाश गौड़, प्रद्युम्न सिंह, मनोज जायसवाल, चंद्रप्रकाश सिंह, झिनक विश्वकर्मा, ओमप्रकाश जायसवाल, जगदंबा जायसवाल, आशीष जायसवाल, यश जायसवाल सहित क्षेत्र के तमाम पुरुष, महिलाएं व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : निजी क्षेत्र से घरेलू रक्षा उद्योग में 50 फीसदी तक योगदान बढ़ाने का आह्वान
जय भानुशाली–माही विज के रिश्ते में दरार, 15 साल बाद अलग होंगे










